चंडीगढ़। झींगा मछली की फार्मिंग से पंजाब के किसान काफी मुनाफा कमा रहे हैं. अब दक्षिण-पश्चिम पंजाब को झींगा मछली उत्पादन का हब बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए पंजाब सरकार केंद्र के सुझावों पर काम करेगी.
लुधियाना की बड़ी उपलब्धि: 24 घंटे में हाईएस्ट कोरोना वैक्सीनेशन
किसान एक एकड़ क्षेत्रफल में झींगा मछली (lobster) पालन से 120 दिन में 3-5 लाख रुपये तक का लाभ कमा सकते हैं, साथ ही जिन किसानों के पास अपनी जमीन नहीं है, वे कम से कम 10 साल के लिए ठेके पर जमीन लेकर झींगा मछली का उत्पादन कर सकते हैं. झींगा मछली की खेती (shrimp farming) किसानों के लिए लाभ का सौदा बनेगी.
केंद्र ने भी पंजाब सरकार को दिए सुझाव
पंजाब का दक्षिण-पश्चिम भाग झींगा मछली उत्पादन का हब बनाने के लिए तैयार हो रहा है। पंजाब सरकार और केंद्र सरकार दोनों ने इस ओर कवायद शुरू कर दी है. केंद्र ने पंजाब सरकार को झींगा मछली उत्पादन के लिए 536 करोड़ रुपए की 4 वर्षीय योजना का सुझाव भी दिया है. अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो जल्द ही इस पर काम भी शुरू हो जाएगा.
पंजाब: कांग्रेस सरकार की इस स्कीम से व्यापारी खुश
बेकार पड़ी जमीन का होगा इस्तेमाल
इस योजना के लिए पंजाब की बेकार पड़ी हजारों एकड़ जमीन का इस्तेमाल होगा. झींगा मछली फार्मिंग के चलते रोजगार के मौके भी यहां के लोगों को मिलेंगे. ग्रामीण विकास एवं पशुपालन, डेयरी विकास एवं मछली पालन विभाग की तरफ से भारत सरकार को झींगा मछली पालन, प्रोसेसिंग और मंडीकरण को उत्साहित करने के लिए एक प्रमुख प्रोजेक्ट सौंपा गया है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने 536 करोड़ रुपये की लागत वाले 4 वर्षीय प्रोजेक्ट का सुझाव दिया है.
Taliban Claims Complete Capture Of Panjshir Province
पिछले साल के मुकाबले बढ़ा उत्पादन
पंजाब के दक्षिण-पश्चिम जिलों में झींगा मछली पालन के कारण एक साल में उत्पादन दोगुना हो गया है. साल 2020 में इस क्षेत्र में 400 एकड़ भू-भाग में झींगा मछली का उत्पादन किया जाता था, जो इस साल बढ़कर 800 एकड़ से भी ज्यादा हो गया है.
किसानों के लिए पंजाब सरकार चला रही कई योजनाएं
बता दें कि अभी पंजाब की पशुपालन एवं मछली पालन मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा हैं. पंजाब सरकार फिलहाल किसानों को झींगा मछली फार्मिंग के लिए काफी प्रोत्साहित कर रही है, साथ ही कई योजनाएं भी चला रही है.