रायपुर. राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल ‘अम्बेडकर’ में अब कभी मरीजों की कतार नहीं दिखेगी. अस्पताल प्रबंधन ने लाइन लगने की झंझट से निजात दिलाने पूरी कवायद कर ली है. कल से याने 6 जनवरी से ओपीडी मरीजों के लिए ऑनलाइन पंजीयन की शरुआत होने जा रही है. मरीज एक बार पंजीकृत होने के बाद वे पूरे सालभर तक एक ही पंजीयन पर इलाज करा सकेंगे. एक वर्ष बाद पंजीयन नवीनीकरण कराना होगा.
ओपीडी यानी आॅऊटडोर पेशेंट डिपार्टमेंट/बाह्य रोगी विभाग के समय सुबह 8.30 से 1 बजे तक के लिये ही यह रजिस्ट्रेशन मान्य होगा. इस आशय की जानकारी देते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी ने बताया कि लोग घर बैठे चिकित्सालय की वेबसाइट पर पंजीयन कराकर अपनी सुविधा की तारीख पर जांच का समय ले सकेंगे. मरीज अपने मोबाइल और पर्सनल कम्प्युटर के जरिये आसानी से आॅनलाइन पंजीयन करा सकते हैं.
ऐसे करना है आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन
1. आॅनलाइन पंजीयन कराने के लिए सबसे पहले चिकित्सालय की वेबसाइट http://drbramhraipur.in/ के होम पेज पर जायें.
2. होम पेज पर OPD Registration का आॅप्शन आएगा. इस आॅप्शन पर क्लिक करते ही एक दूसरा पेज खुलेगा जिसमें मरीज के 10 नम्बरों वाला मोबाईल नम्बर मांगा जायेगा.
3. मोबाईल नम्बर डालते ही मोबाईल पर एक OTP (ONE TIME PASSWORD) आएगा. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिस पर मरीज का नाम, पूरा पता, आधार नम्बर तथा ओपीडी के दिन का चयन करना पड़ेगा.
4. उपरोक्त प्रक्रिया को अपनाने के बाद मोबाईल पर एक मैसेज आएगा जिसमें रजिस्ट्रेशन के कन्फर्मेशन की पुष्टि होगी. मरीज ने जिस दिन का ओपीडी चुना है उस दिन सुबह 8.30 से 1 बजे के बीच चिकित्सालय में जाकर, मोबाईल पर प्राप्त रजिस्ट्रेशन को दिखलाकर आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए बने काउंटर पर पंजीयन शुल्क 10 रुपये अदा करके ओपीडी स्लिप का प्रिंट आऊट प्राप्त कर सकता है.