मनीष मारू, आगर-मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में कोऑपरेटिव बैंक शाखा शुजालपुर मंडी के सुपरवाइजर शंकरलाल शर्मा के घर पर EOW ने छापेमार कार्रवाई की है. EOW की कार्रवाई में सुपरवाइजर की करोड़ों की संपत्ति उजागर हुई है. सुपरवाइजर शर्मा करोड़पति धन कुबेर निकला.
इसे भी पढ़ें ः शादी से एक दिन पहले युवती ने मंगेतर के साथ बनाया शारीरिक संबंध, ज्यादा ब्लीडिंग होने से हुई मौत!
दरअसल, मामला कानड़ के जिला सहकारी बैंक है. जहां बैंक के सुपरवाइजर शंकरलाल शर्मा के ठिकानों पर EOW ने छापेमार कार्रवाई की. प्रारंभिक तौर पर 3 करोड़ 70 लाख की संपत्ति उजागर हुई है.
इसे भी पढ़ें ः राजधानी में राशन दुकान का मंत्री सारंग ने किया औचक निरीक्षण, युवती की शिकायत पर हुई बड़ी कार्रवाई
शंकरलाल शर्मा के पास 1 करोड़ का एक मकान, 50 लाख का एक मकान, 10 लाख की गाड़ियां, 2 करोड़ की कृषि भूमि, 10 लाख की दुकान मिली है. सर्वे टीम द्वारा बैंक लॉकर्स और मशीनरी की दुकान में अभी सर्वे का कार्य जारी है.
इसे भी पढ़ें ः खरगोन की घटना को लेकर कमलनाथ ने गठित की जांच कमेटी, पूर्व मंत्री साधो की अध्यक्षता में होगी जांच