सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अशोक विहार में सरकारी राशन दुकान का औचक निरीक्षण किया. एक युवती की शिकायत पर मंत्री सारंग ने दुकान पर कार्रवाई भी की है.

इसे भी पढ़ें ः BJP विधायक नारायण त्रिपाठी को ऊर्जा मंत्री तोमर का निमंत्रण, कहा- मेरे पास आएं समस्याओं को हल करूंगा

युवती का आरोप है कि राशन कार्ड में 2 महीने का राशन चढ़ाकर एक महीने का राशन दिया गया. जिसकी शिकायत मंत्री विश्वास सारंग ने कार्रवाई करते हुए अधिकारी को निर्देश दिए कि दुकान को सस्पेंड किया जाए.

इसे भी पढ़ें ः खरगोन की घटना को लेकर कमलनाथ ने गठित की जांच कमेटी, पूर्व मंत्री साधो की अध्यक्षता में होगी जांच