राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में उपजे धार्मिक उन्माद का सियासी रंग अब चरम की ओर बढ़ता जा रहा है. लगातार बढ़ती जा रही घटनाओं पर आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर सत्ता और विपक्ष एक-दूसरे पर लगातार हमलावर हैं तो, बीजेपी साइबर योद्धाओं से चर्चा के बहाने भोपाल में कटटरपंथी इस्लाम का राजनीतिक उदय एवं भारतीय सुरक्षा के लिए चुनौतियां विशय पर संवाद करने जा रही है.
इसे भी पढ़ें ः प्रतिबंध के बावजूद बच्चे खेल रहे PUBG, एडिक्शन बना गेम, 24 घंटे में रुक गई 2 सांसें
साइबर योदधाओं के साथ बीजेपी का संवाद भोपाल के समन्वय भवन में 9 सितंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे होगा. कार्यक्रम का विषय कटटरपंथी इस्लाम का राजनीतिक उदय एवं भारतीय सुरक्षा के लिए चुनौतियां रखा गया है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. कहा जा रहा है कार्यक्रम में आईटी से जुड़े बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल होंगे. जिन्हें पार्टी ने साइबर योदधा नाम दिया है. हालांकि कार्यक्रम में आईटी के अलावा दूसरे पदाधिकारी भी शामिल रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें ः उद्योग विभाग के रिश्वतखोर बाबू पर लोकायुक्त का शिकंजा, 3 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि प्रदेश के साथ देश में माहौल खराब कराने का प्रयास किया जा रहा है. खास तौर पर बीजेपी शासित राज्यों को टारगेट किया जा रहा है. वीडी शर्मा ये आरोप सीधे तौर पर पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह पर लगा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें ः काले धन का कुबेर निकला बैंक का करोड़पति सुपरवाइजर, 3 करोड़ 70 लाख की संपत्ति हुई उजागर
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि प्रदेश में बदमाशों पर पुलिस का खौफ नहीं रहा. सरकार लगातार आरोपियों को बचाती आई है. यही कारण है कि आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और प्रदेश की गंगा-जमुनी तहजीब प्रभावित हो रही है.
इसे भी पढ़ें ः खरगोन की घटना को लेकर कमलनाथ ने गठित की जांच कमेटी, पूर्व मंत्री साधो की अध्यक्षता में होगी जांच