हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में साम्प्रदायिक सद्भावना सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन के दौरान दिग्विजय सिंह ने कई घटनाओं का उल्लेख करते हुए आरएसएस और बीजेपी पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि देश में धीरे-धीरे माहौल बिगाड़ा जा रहा है.
आयोजित साम्प्रदायिक सद्भावना सम्मेलन में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और आरएसएस को सीधी चुनौती देते हुए कट्टरपंथी विचारधारा पर जमकर निशाना साधा. सम्मेलन के दौरान दिग्विजय सिंह के साथ ही कल्याण जैन और आनंदमोहन माथुर भी मौजूद थे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश मे धीरे-धीरे माहौल बिगाड़ाता जा रहा हैं, क्योंकि सांप्रदायिकता का जिन्न जब तक बोतल में बंद था. तब तक फूट डालने वाली सोच की दाल नहीं गली. उन्होंने संघ पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी विचारधारा सिर्फ तोड़ने की है.
इसे भी पढ़ें ः उद्योग विभाग के रिश्वतखोर बाबू पर लोकायुक्त का शिकंजा, 3 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार
दिग्विजय सिंह ने खुले तौर पर आरएसएस और बीजेपी नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि आए और मुझसे बहस करें. साथ ही सिंह ने कहा कि मुस्लिम कभी भी बहुसंख्यक नहीं हो सकता. उन्होंने कहा की तोड़ने वाली विचारधारा से डरने की नहीं बल्कि, लड़ने की जरूरत है. इस मौके पर दिग्विजय ने आरएसएस को फूट डालो और राज करो कि तर्ज पर राजनीति करने वाला संगठन भी बताया.
इसे भी पढ़ें ः MP में बढ़ते उन्माद के बीच BJP का नया पैंतरा, कट्टरपंथी इस्लाम के राजनैतिक उदय पर होगी चर्चा, कांग्रेस ने लगाया ये बड़ा आरोप
दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि कश्मीर में धारा 370 लागू करने में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भी सहमति थी. दूसरी तरफ प्रदेश में लगातार सामने आ रही घटनाओं के बाद कई जिलों में इसी तरह के सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें दिग्विजय भी पहुंच रहे हैं.
दिग्विजय सिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के सीनियर लीडर नकली नोट के धंधे में शामिल रहे हैं. वहीं खरगोन के थाने में आदिवासी की मौत पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी और आरएसएस सुनियोजित ढंग से आदिवासियों के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है.
दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश में बीजेपी और आरएसएस आदिवासियों के खिलाफ सुनियोजित ढंग से माहौल बनाने का काम कर रही है. थाने में आदिवासी युवक की मौत को लेकर उन्होंने कहा कि आदिवासियों के खिलाफ चलाए जा रहे एजेंडे का कांग्रेस विरोध करेगी.
इसे भी पढ़ें ः प्रतिबंध के बावजूद बच्चे खेल रहे PUBG, एडिक्शन बना गेम, 24 घंटे में रुक गई 2 सांसें
दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि नोटबन्दी के दौरान किए गए सभी दावे फेल साबित हुए हैं. बीजेपी के सीनियर लीडर नकली नोट के धंधे में शामिल रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने महंगाई के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को घेरा है. साथ ही साम्प्रदायिक घटनाओं को लेकर भी बीजेपी पर तमाम आरोप जड़े हैं.
इसे भी पढ़ें ः खरगोन की घटना को लेकर कमलनाथ ने गठित की जांच कमेटी, पूर्व मंत्री साधो की अध्यक्षता में होगी जांच