दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक कोबरा प्रजाति के सांप ने करीब तीन फीट लंबे एक जहरीले सांप रसल्स वाइपर को निगला गया. जिसने भी ये दृश्य देखा वह हक्का-बक्का रह गया. मौक पर मौजूद किसी शख्स ने इस घटना की वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हो रहा है. हालांकि सांप कोबरे के पेट मरा हुआ निकला.
इसे भी पढ़ें ः अजब MP की गजब पुलिस: मिनी मुंबई में बढ़ रहा क्राइम ग्राफ, यहां थाने में तैनात पुलिसकर्मी खेल रहे लूडो, देखें VIDEO
दरअसल, पूरा मामला, जिले के सानौधा टोल टैक्स का है. जहां एक गोदाम में सांप होने की सूचना मिली. जिसके बाद सांप पकड़ने वाले अकील को बुलाया गया. अकील ने गोदाम से सांप को निकाला. उसके जो दृश्य लोगों के सामने आया, वह बिलकुल हैरान कर देने वाला था.
इसे भी पढ़ें ः MP: सांप्रदायिक सद्भावना सम्मेलन में गरजे दिग्विजय सिंह, BJP और RSS पर लगाए कई गंभीर आरोप…
बताया जा रहा है कि अकील को आशंका हुई कि सांप ने कुछ निगल लिया है. जिसके बाद उन्होंने सांप को उल्टा टांग कर झिटकने लगे, जिसके थोड़ी देर बाद सांप ने एक जहरीले सांप रसल्स वाइपर को अपने पेट उगला. जिसकी लंबाई करीब तीन फिट बताई जा रही है. हालांकि रसल्स वाइपर मर चुका था. अकील ने बताया कि ये सांप कोबरा से भी खतरनाक होता है. जिसको कोबरा प्रजाति के सांप ने निकल लिया था.
इसे भी पढ़ें ः MP में बढ़ते उन्माद के बीच BJP का नया पैंतरा, कट्टरपंथी इस्लाम के राजनैतिक उदय पर होगी चर्चा, कांग्रेस ने लगाया ये बड़ा आरोप
आपको बता दें कि रसैल वाइपर को दुनिया के खतरनाकों सांपों में गिना जाता है और यह भारत में भी पाया जाता है. भारत में पाए जाने वाले सांपों में काफी खतरनाक है. इस सांप का जहर इतना खतरनाक होता है कि अगर किसी इंसान को काट ले तो कुछ देर में ही उस व्यक्ति के खून में क्लॉट बनने शुरू हो जाते हैं और मल्टीपल ऑर्गन फेल हो जाते हैं.
इसे भी पढ़ें ः खरगोन की घटना को लेकर कमलनाथ ने गठित की जांच कमेटी, पूर्व मंत्री साधो की अध्यक्षता में होगी जांच