हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में थाने के अंदर पुलिसकर्मी वीडियो खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही ये पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे, जो थाने के अंदर मोबाइल पर लूडो खेल रहे थे.

इसे भी पढ़ें ः MP: सांप्रदायिक सद्भावना सम्मेलन में गरजे दिग्विजय सिंह, BJP और RSS पर लगाए कई गंभीर आरोप…

दरअसल, वीडियो एरोड्रम थाना का है. जहां थाने में तैनात करीब 3-4 पुलिसकर्मी मोबाइल में लूडो खेलते नजर आए. एक तरफ आर्थिक राजधानी इंदौर में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ पुलिसकर्मियोंल के इस गैरजिम्मेदाराना रवैये से सवाल खड़े होने शुरु हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें ः MP में बढ़ते उन्माद के बीच BJP का नया पैंतरा, कट्टरपंथी इस्लाम के राजनैतिक उदय पर होगी चर्चा, कांग्रेस ने लगाया ये बड़ा आरोप

बता दें कि बीते दो दिन पहले ही रामचंद्र नगर चौराहे पर लोहे के पाइप से पान दुकान संचालक की हत्या हुई थी. इसके अलावा बढ़ते क्राइम ग्राफ के कारण इंदौर सासंद शंकर लालवानी भी पुलिस पर नाराजगी जाहिर की थी. जिसको लेकर सांसद ने एक दिन पहले ही आईजी हरिनारायण चारी मिश्र से बढ़ते अपराधों को लेकर चर्चा की थी.

इसे भी पढ़ें ः खरगोन की घटना को लेकर कमलनाथ ने गठित की जांच कमेटी, पूर्व मंत्री साधो की अध्यक्षता में होगी जांच