लखनऊ. अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में मंगलवार को भी 1ए, मॉल एवेन्यू स्थित कैंप कार्यालय में समीक्षा बैठक की गई. मंगलवार को पटेल ने प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों संग बैठक की और प्रत्येक जिला संगठन की विस्तारपूर्वक समीक्षा की.
बता दें कि पिछले महीने पटेल द्वारा नियुक्त किए गए प्रभारियों ने प्रदेश के प्रत्येक जनपद में जाकर जनपदीय संगठन की विस्तारपूर्वक समीक्षा की थी और पार्टी कार्यालय को रिपोर्ट सौंपी थी. पटेल द्वारा प्रत्येक जिला संगठन की समीक्षा के दौरान पूर्वांचल के कई जनपदों में कुछ सांगठनिक त्रुटियां पाई गईं, जिन्हें 30 सितंबर तक हर हाल में दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया.
इन जनपदों में पाई गईं खामियां
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि समीक्षा बैठक के दौरान प्रयागराज (जमुनापार), प्रतापगढ़, कौशांबी, आजमगढ़, बलिया, देवरिया सहित कई जनपदों में सांगठनिक खामियां पाई गईं. पटेल ने इन खामियों को 30 सितंबर तक दूर करने का निर्देश दिया.
इन्हें किया गया सम्मानित
पंचायत चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मछलीशहर (जौनपुर) के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा पार्टी के समस्त जोन प्रभारियों व सह-प्रभारियों को महापुरुषों की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया गया.
बता दें कि पटेल ने सोमवार को पार्टी के सभी राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों संग समीक्षा बैठक की थीं और कई सारे सांगठनिक फेरबदल किया था. मंगलवार को पटेल ने जिला संगठनों की कमियों को दूर करने की कोशिश की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. जमुना प्रसाद सरोज, उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, विधायक राहुल प्रकाश कोल, विधायक डॉ. लीना तिवारी, विधायक राजकुमार पाल, राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र पाल, नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा पटेल, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राम लखन पटेल, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, कौशल सिंह, राजेश पटेल बुलबुल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित थे.