अंकित मिश्रा, बाराबंकी. जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में बीती 5 सितंबर की सुबह निर्मम हत्या कर फेंके गए युवा वकील का शव मिलने के मामले में बुधवार को एसपी ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता करके घटना में बड़ा खुलासा कर दिया. खुलासे में वकील की पत्नी व उसके दो कथित प्रेमियों को गिरफ्तार करने का दावा करते हुए बताया कि मृतक वकील की पत्नी ने पति कुलदीप को रास्ते से हटाने के लिए पति कुलदीप रावत की हत्या की साजिश रची थी. नगर कोतवाली पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे को चुनौती के रूप में लेते हुए खुलासा करते हुए जेल भेज रही है.
बीती 5 सितंबर को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में बीजेपी दफ्तर के पीछे नारे का पुरवा गांव के बाहर स्थित मुर्गी फार्म के निकट गर्दन कटी वकील कुलदीप रावत का शव पड़ा था और उसका मोबाइल व हेलमेट कुछ दूरी पर पड़ा था, जबकि उससे पहले बीती देर रात मे कोतवाली नगर में वकील की हत्यारोपी पत्नी रीता उर्फ लक्ष्मी ने गुमसुदगी दर्ज करवाई थी. उसी के आधार पर वकील के शव की शिनाख्त हुई थी जबकि सूचना मिलने पर मृत वकील की मां कमला देवी समेत परिजन घटनास्थल पर पंहुचे थे और मां ने उसी समय बहु रीता उर्फ लक्ष्मी पर हत्या करने का आरोप लगाया था. मृतक वकील था उसी वजह से मामला गम्भीर हो गया और बीती 5 सितंबर को शव मिलने के बाद से वकील होने के कारण वकीलों का दबाव भी पुलिस पर था.
आखिर पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाली मृतक की पत्नी रीता उर्फ लक्ष्मी व उसके कथित प्रेमी मंटू उर्फ विवेक वर्मा जो नगर क्षेत्र में ही टेंट व लाइट की दुकान चलाता था और रीता नगर के आजाद नगर मोहल्ले मे ब्यूटी पार्लर चलाती थी जबकि रीता का प्रेम प्रसंग मंटू से पहले से था और बीती 4 सितंबर को रीता ने पति कुलदीप से कहा कि मुझे मोबाइल खरीद दो इस दौरान मृतक की पत्नी के पार्लर की दुकान के पड़ोस में मोबाइल की दुकान खोलने वाले पंकज यादव ने मृतक कुलदीप से कहा कि एक जमीन है उसे बिकवा दो इस पर उसने जमीन को दिखाने के लिए पंकज से कहा इस पर पंकज साथ मे चलने को कहा और पंकज ने कुलदीप को बुला लिया. बीजेपी दफ्तर के पास रुका, वहां पर पहले से ही मौजूद मंटू ने धारदार हथियार से कुलदीप का गला रेत दिया और नारे का पुरवा गांव के बाहर मुर्गी फार्म के निकट फेंक कर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें – बचपन का प्यार जवानी की दहलीज पर चढ़ा परवान, माशूका के साथ कमरे में पकड़े गए आशिक, फिर लड़की के घर वालों ने किया यह काम…
मृतक की बाइक हेलमेट व मोबाइल कुछ दूरी पर पड़ा मिला जबकि नारे का पुरवा गांव के प्रधान ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर पहुंची एसपी यमुना प्रसाद स्वयं ही घटनास्थल पर पहुचे और बताया कि इस मामले पुलिस की तीन टीमो का खुलासे की जिम्मेदारी दी गई है. अतिशीघ्र खुलासा करने की जिम्मेदारी दे दी. सर्विलांस की मदद से कोतवाली पुलिस हत्यारोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया कढ़ाई से पूंछताछ के बाद पत्नी ने पूरी घटना कबूल कर ली. आज मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी व उसका दोस्त पुलिस की पकड़ में है और सलाखों के पीछे भेजे जा रहे हैं.
Read more – Akshay Kumar’s Mother Passes Away For Heavenly Abode
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक