शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने जुए के फड़ में दबिश देकर रंगे हाथों 12 जुआरी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 4 लाख 62 हजार बरामद हुआ है. यह जुआ कमलविहार स्थित सुने मकान में चल रहा था. स्थानीय पुलिस और सायबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई की है. मामला मुझगहन थाना क्षेत्र का है.

पुलिस जुआ खेलते 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन तस्वीर में 11 जुआरी ही दिख रहे हैं. जुए के फड़ का मुख्य आरोपी संतोष शुक्ला तस्वीर से गायब है. यह पहली मर्तबा नहीं हुआ है, बल्कि इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. हर बार पुलिस उसकी तस्वीर जारी नहीं करती है.

जानकारी के मुताबिक संतोष शुक्ला के संरक्षण में ही जुए का खेल चल रहा था. संतोष शुक्ला राजनीतिक पार्टी तक पहुंच रखता है.  पुलिस इससे पहले भी आरोपी संतोष को जुआ खेलते गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि पुलिस उसकी तस्वीर जारी नहीं कर बचाने की कोशिश में है.

जब lalluram.com ने पुलिस अधिकारी से सवाल किया कि 12 जुआरी की जगह 11 आरोपियों की फोटो जारी की गई है, तो पुलिस के अधिकारी ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि एक आरोपी उस वक्त बाथरूम गया हुआ था.

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें जितेंद्र कुमार कृपलानी, नानक तलरेजा, भुवन महानंद, गजेंद्र साहू, विनय जैन, संतोष सुक्ला, जीवराखन साहू, इंद्रकुमार, आकाश उपाध्याय, देवेश साहू, मोनू तिवारी, रोहित यादव शामिल है. पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

दिल्ली विधानसभा में मिली अंग्रेजों के जमाने की सुरंग, जानिए क्यों होता था गुप्त रास्ते का इस्तेमाल ? 

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus