Chhattisgarh News: दो अलग-अलग मामले में एसपी ने दो आरक्षक पर कार्यवाही करते हुए दोनों आरक्षक को निलम्बित कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक पथलगांव बेलड़ेगी निवासी हेमंत पैंकरा ने जशपुर एसपी विजय अग्रवाल से शिकायत की थी कि वर्ष 2017 -18 में आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के दौरान नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लाख रुपये लिए थे और प्रार्थी को नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाने नौकरी नहीं लगने पर रकम वापसी के लिए दो चेक भी दिए थे.
जिससे झांसे में आकर हेमन्त पैंकरा ने पैसे दे दिये. भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब हेमन्त की नौकरी नहीं लगी तब आरक्षकों से रकम वापिस मांगने लगा जिस पर हेमन्त को टालमटोल करने लगे. 3 साल तक भटकने के बाद जब मामले की शिकायत एसपी विजय अग्रवाल के पास पहुंची तो तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया.
आरक्षक दिगम्बर भगत के ऊपर डेढ़ लाख रुपये उधार लेकर नहीं लौटाने की शिकायत हुई थी, तो वहीं आरक्षक ताराचंद मिरेन्द्र के ऊपर 3 लाख रुपये लेकर पुलिस विभाग में नौकरी लगाने की शिकायत मिली थी, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों आरक्षकों को निलंबत कर दिया गया है.