रायपुर. जी हां पढकर आपको लग सकता है कि आज के जमाने में जब शादी से ज्यादा तलाक हो रहे हैं, ऐसे में वह कौन सा गुर है कि शादी का बंधन टूट ही ना पाए. तो हम आपको बताते हैं कि ये गुर रायपुर की रहने वाली प्रियंका अग्रवाल के पास है. जिसे वह पिछले चार सालों से उन लड़कियों को सिखा रही हैं जो शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं या शादी का डर दूर नहीं कर पा रही हैं.
चलिए हम आपको थोड़े आसान शब्दों में समझाने की कोशिश करते हैं, प्रियंका अग्रवाल एक अनोखा स्कूल चलाती हैं. जहां शादी और घर को किस तरह खूबसूरती से संभाला जाए इसकी ट्रेनिंग दी जाती है. इस स्कूल की छात्रा वो लड़कियां होती हैं जिनकी शादी होने वाली होती है. खास बात ये है कि शादी से पहले मात्र 21 दिन के ही कोर्स से आप वैवाहिक जीवन के जरूरी गुण सीख सकती हैं.
जिसमें लड़कियों को ना सिर्फ कुकिंग, ड्राइविंग सिखाया जा जाता है बल्कि उन्हें यह भी सिखाया जाता है कि शादी के बाद किस तरह से खुशहाल जिंदगी को जिया जा सकता है. क्योंकि घर संभालना कोई छोटा काम नहीं है बल्कि गर्व की बात है.
जब इस अनूठे स्कूल को चलाने वाली प्रियंका से पूछा गया कि उन्हें इस अनोखे ट्रेनिंग सेशन का ख्याल कैसे आया. तो उन्होंने बताया कि अक्सर घरों को टूटते देखकर और युवाओं में शादी को लेकर नेगेटिविटी बढ़ती जा रही है. इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने सोचा कि कुछ एेसा किया जाए जिससे युवाओं की इस सोच को बदला जा सके.
बस यहीं से शुरू हो गया यह मजेदार और अलबेला स्कूल. यहां सौ के करीब लड़कियों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है. बड़े ही खुशनुमा माहौल में शादी के बाद जीवन जीने का गुर सिखाया जाता है. इस गुर को सीखने के बाद लड़कियां शादी को फेविकोल के जोड़ की तरह मजबूत बना सकती हैं