चंडीगढ़। टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को पंजाब सरकार ने 2 करोड़ 51 लाख रुपए का पुरस्कार दिया. इसके साथ ही जकार्ता पैरा एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता गुरलाल सिंह को 50 लाख रुपए से सम्मानित किया गया. बता दें कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हॉकी टीम को पहले ही 28.36 करोड़ रुपए दे चुके हैं.
पंजाब में अवैध खनन रोकने की तैयारी, सभी खनन साइटों पर होगा ड्रोन सर्वे
लगा देंगे मेडलों के ढेर: नीरज चोपड़ा
इससे अभिभूत होकर नीरज चोपड़ा ने कहा कि अगर आप इतना सम्मान दोगे, तो मेडलों के ढेर लगा देंगे. गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक के बाद भारत सरकार भी खेल और खिलाड़ियों को खूब प्रमोट कर रही है. वहीं लोगों की सोच भी खेलों को लेकर बदली है, ये कहना है ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का.
VIDEO: ओलंपिक पदक विजेताओं को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद परोसा खाना
पंजाब सरकार ने किया सम्मानित
वहीं पंजाब सरकार भी अपने राज्य के ओलंपिक पदक विजेताओं को खूब पुरस्कार दे रही है. कल सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विजेता खिलाड़ियों के खुद से खाना पकाया भी और परोसा भी.
नीरज चोपड़ा ने कही मन की बात
बता दें कि बुधवार को नीरज चोपड़ा पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब भवन में आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत करने चंडीगढ़ पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देशभर से पहले भी काफी अच्छे एथलीट्स और जैवलिन थ्रोअर निकले हैं. जैवलिन थ्रो का पहले भी युवाओं में क्रेज था, तभी तो वे इस खेल से जुड़े. सरकार को ज्यादा से ज्यादा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम बनाने चाहिए. सुविधाएं बढ़ेंगी, तो खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने में मदद मिलेगी. इस कार्यक्रम में नीरज को 2.51 करोड़ और गुरलाल को 50 लाख रुपये की राशि दी गई.