मुंबई. माडलिंग की दुनिया में वो जाना पहचाना चेहरा है. देश में शायद कम लोग ही क्रिश्चियन हार्पर के बारे में जानते हों. यूरोप और अमेरिका में क्रिश्चियन हार्पर एक जाना पहचाना नाम है.
शायद कोई मेगा इवेंट हो जो उनके बिना पूरी होती हो.
दुनिया की जानी मानी माडल्स मैगजीन ब्लिस में ये बराबर छपती हैं.
हार्पर सोशल मीडिया पर भी उतनी ही पापुलर हैं.
इंस्टाग्राम पर इनके एक लाख इकतीस हजार फालोवर्स हैं.
इन्होंने 2004 में अपना करिअर एक शार्ट फिल्म से शुरु किया था.
फिल्म का नाम था सेवेंस इलेवन.
हार्पर 2006 में एचबीओ की मशहूर टीवी सीरीज आंटोरास में पहली बार छोटे पर्दे पर दिखी.
24 साल की हार्पर यूएस की रहने वाली हैं.