कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक हवलदार को ट्रक वाले से रिश्वत में केला लेना भारी पड़ गया है. मामले की जानकारी एसपी को लगने पर हवलदार को निलंबित कर दिया.

इसे भी पढ़ें ः CM शिवराज के बयान पर पूर्व मंत्री अरुण यादव ने किया पलटवार, कहा- क्या वाजिब मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान अराजकता फैला रहे हैं?

दरअसल, कोलारस थाना क्षेत्र की लुकवासा चौकी पर पदस्थ एक हवलदार भगवान लाल जाटव शासकीय वाहन से हाईवे पर रात्रिगश्त कर रहा था. बताया जा रहा है कि रात्रिगश्त के दौरान हवलदार ने एक ट्रक चालक को रोका और उससे बात करते हुए उससे रिश्वत में केले लिए.

इसे भी पढ़ें ः BJP के राष्ट्रीय महासचिव ने पार्टी के सीनियर सांसदों और विधायकों को बताया नालायक, बयान के बाद मचा हड़कंप

वहीं, एक अन्य व्यक्ति से भी वाहन की एंट्री के रूप में 500 रुपए के लेनदेन की बात करता हुआ भी नजर आ रहा है. इसके अलावा पूरी बातचीत में वह कई अपशब्दों का उपयोग भी कर रहे हैं. इस वीडियो को आधार बना कर एसपी ने हवलदार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए लाइन अटैच कर दिया है.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश पदयात्रा, महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार