शब्बीर अहमद, भोपाल। केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राजधानी भोपाल में बुधवार को कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा शुरू हो गई है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी इसमें शामिल हैं. जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेस के कार्यकर्ता काले कपड़े पहन कर शिवराज सरकार का विरोध करने पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें ः दिग्गी के गढ़ को बीजेपी ने बनाया नया ‘जावली’, यहीं से तय होगी 2023 की रणनीति

बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यालय पर कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा महिला कार्यकर्ताएं भी गिरफ्तार हुई हैं. ये प्रदर्शनकारी मिंटो हॉल की तरफ कूच कर रहे थे, जिसके बाद इन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया है. यात्रा के दौरान मोबाइलों पर चोरों ने हाथ भी साफ किए. कांग्रेस के चार कार्यकर्ताओं के मोबाइल चोरी हो गए.

इसे भी पढ़ें ः पुलिस हिरासत में मौत का मामला, कांग्रेस ने डीजीपी से मुलाकात कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का मांगा इस्तीफा

बता दें कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे कांग्रेस की यह यात्रा राजधानी भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे से शुरू हुई. कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर स्थिति अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत की. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम मिंटो हॉल की तरफ कूच कर गया.

इसे भी पढ़ें ः GST की टीम ने बड़े व्यापारी के घर और दुकान पर मारा छापा

जन आक्रोश यात्रा के दौरान पीसी शर्मा ने सरकार पर कई आरोप भी लगाए हैं. शर्मा ने कहा कि सरकार भयभीत है, इसलिए इजाजत नहीं दी गई. सरकार जितना चाहे डरा ले, लेकिन हम जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे.

इसे भी पढ़ें ः पुलिस हिरासत में आदिवासी की मौत, समाज के लोगों ने थाना में की तोड़फोड़, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, कांग्रेस ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग