अंकुर तिवारी,धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद में भाजपा कार्यालय में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और भाजपाइयों के बीच उस वक्त झड़प हो गई, जब पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को कांग्रेसी कार्यकर्ता थूक दान देने पहुंचे थे. दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर गहमा गहमी हुई. अजय चंद्राकर ने इसे कांग्रेस की अशिष्टता बताया है.

दरअसल युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अति उत्साह में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को अपना कांग्रेसी गमछा भेंट करने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच एक कार्यकर्ता ने जबरन भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के सिर में अपना गमछा डाल दिया. उसके बाद वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता भड़क गए. फिर दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई और जमकर शब्दों की बौछार हुई. फिर भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया. इसके पहले युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुरूद की सड़कों पर रैली निकाली थी.

माता के दरबार में पहुंचे Rahul Gandhi: मां वैष्णो देवी की दर्शन कर की पूजा-अर्चना, कहा- मैं यहां कोई राजनीतिक बयानबाजी नहीं करूंगा 

पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि विरोध आवश्यक चीजें है. बिना विरोध पक्ष के लोकतंत्र होता नहीं है. लेकिन अशिष्टता को विरोध नहीं कहा जाता. छत्तीसगढ़ के कुरुद में आपसी भाई चारे का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. राजनीति करते हुए भी हम उसे बनाए रख सकते हैं, लेकिन कुछ युवक ऐसे थे, जो अशिष्ट थे. ये उनकी अशिष्टता थी विरोध प्रदर्शन नहीं था. इसीलिए देश में कांग्रेस में सिमट रही है. अजय चंद्राकर ने बीजेपी युवा मोर्चा के युवाओं की प्रशंसा की.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus