रायपुर. विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग की ओर से समाजसेवी और उद्योगपति राजेश अग्रवाल को ‘डॉक्टरेट’ की उपाधि प्रदान की गई है. राजभवन में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल को ‘डॉक्टरेट’ की उपाधि का प्रमाणपत्र और बैच प्रदान करते हुए उन्हें बधाई दी. साथ ही राज्यपाल ने राजेश द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की.

जेसीआई इंडिया सीनेट बोर्ड के डायरेक्टर और अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक राजेश अग्रवाल को समाजसेवा के क्षेत्र में मानद उपाधि प्रदान करते समय छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री प्रेमसाय सिंह, विधायक विनोद चंद्राकर, विधायक शकुंतला साहू सहित कई लोग उपस्थित रहे.