राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। वैक्सीनेश को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अधिकारियों की बैठक ली। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने खास तौर पर मंदसौर, जबलपुर, रतलाम, आगर मालवा, भोपाल, छिंदवाड़ा, इंदौर जिलों के कलेक्टरों को डेंगू को लेकर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। आपको बता दें राजधानी सहित प्रदेश भर में डेंगू के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं।
महत्वपूर्ण निर्देश
- शासकीय चिकित्सालयों में फीवर क्लिनिक का क्रियान्वयन तेजी से शुरू हो एवं नियमित समीक्षा करें
- ओपीडी में शीघ्र परिक्षण एवं डेंगू की जांच हेतु सुविधा की मॉनिटरिंग करते रहे
- डेंगू के रोगियों के उपचार हेतु जिला अस्पतालों में 10 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड सुनिश्चित किया जाए
- भारत सरकार की स्टैण्डर्ड ट्रीटमेंट अनुसार डेंगू का लाक्षणिक उपचार की व्यवस्था की गई है
- जिलों में कलेक्टर रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन करे
- अतिरिक्त दल गठित कर रैपिड फीवर सर्वे एवं वेक्टर कंट्रोल गतिविधियां शुरू करे
- प्रभावित क्षेत्र में वाहक मच्छरों की वृद्धि के स्रोत में कमी लाने हेतु प्रयास किये जायें
- 7 दिनों से अधिक समय तक किसी भी स्थान पर जलजमाव न हो।
- कूलर, टंकी, खाली प्लाट, गड्डों इत्यादि की नियमित सफाई करते रहे
- मच्छर के लार्वा शून्य होने तक प्रभावित क्षेत्रों में एंटीलारवल गतिविधियां चलती रहे
- लार्वा नियंत्रण हेतु टेमीफोस, बीटीआई जैसे एंटीलार्वल रसायन का उपयोग किया जाए
- फॉगिंग एवं छिड़काव हेतु पर्याप्त मात्रा में क्रियाशील कम्प्रेसर पंप, फॉगिंग मशीन इत्यादि की उपलब्धता
- प्रभावित क्षेत्रों में रसायन साइफेनोथ्रिन 5% द्वारा आउटडोर फॉगिंग कार्य किये जायें।
- कीटनाशक पायरेथर्म 2% द्वारा डेंगू पॉजिटिव रोगी के घर के आसपास 400 मीटर के क्षेत्र में स्थित 50 घरों में स्पेस स्प्रे।
- आमजन को पूरी बाह के कपडे तथा बुखार प्रभावित रोगिओं को एलएलआईएन/बेड नेट का प्रयोग करने की सलाह दे
- डेंगू रोग से बचाव एवं नियंत्रण संबंधित गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
- लार्वा सर्वे एवं फोगिंग कार्य हेतु ग्रामीण क्षेत्रो में आशा,आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत कर्मी तथा शहरी क्षेत्रो में नगरीय प्रशासन, नगर पालिक, निगम का सहयोग ले ।
- जिले में आयुष्मान भारत अंतर्गत डेंगू के रोगियों का निशुल्क उपचार की व्यवस्था