नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. दरअसल शुक्रवार देर रात सुरक्षा अधिकारियों को लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अलर्ट जारी किया गया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि फोन करने वाले ने अमेरिका में हुए 9/11 के हमले की तर्ज पर लंदन जाने वाले एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी दी.
एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी
पुलिस के मुताबिक, बाहरी दिल्ली के रणहोला पुलिस स्टेशन को भी बम से उड़ाने की धमकी का फोन आया था. इसके बाद इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया.
रनहौला थाने को मिली थी धमकी
दिल्ली पुलिस ने बताया कि लंदन जाने वाले एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी आई है. गुरुवार रात साढ़े 10 बजे दिल्ली के रनहौला थाने के लैंडलाइन नंबर पर ये फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि अमेरिका में 9/11 के हमले की तर्ज पर लंदन जाने वाले एयर इंडिया के विमान को उड़ा दिया जाएगा.
पानी-पानी जिंदगानी: दिल्ली-NCR में जबरदस्त बारिश, जगह-जगह भरा पानी
दिल्ली पुलिस को शुक्रवार को भी अलग से धमकी भरा कॉल आया था. इसमें कहा गया था कि अज्ञात बदमाश दिल्ली एयरपोर्ट को जब्त करने की प्लानिंग कर रहे हैं. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और अभी फोन नंबर ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है.
यात्रियों को सलाह
इस बीच दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि अगर उन्हें आईजीआई एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़नी है, तो वो थोड़ा जल्दी घरों से निकलें, क्योंकि एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी अलर्ट है. पुलिस अधिकारी किसी भी संभावित खतरे के चलते वाहनों और एयरपोर्ट परिसर के कई हिस्सों की जांच कर रहे हैं. इससे यात्रियों को देरी हो सकती है.
सौर पैनलों के साथ दिल्ली का नया माइक्रो-ग्रिड पावर स्टेशन शुरू
चेकिंग में लग सकता है समय
डीसीपी दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, प्रताप सिंह ने ट्वीट किया कि एयरपोर्ट को सीज करने के एसएफजे की धमकी के बाद ट्रैवल अलर्ट किया गया है. एयरपोर्ट जाने वाले वाहनों की जांच की जाएगी. जिन लोगों को भी फ्लाइट लेनी है, तो वे थोड़ा जल्दी घरों से निकलें, नहीं तो सिक्योरिटी चेकिंग में फ्लाइट छूट सकती है.