3 बच्चों के जन्म के बाद भी एक पति को अपनी पत्नी के अफेयर (Affair) का शक था. जिसके कारण उनके आए दिन विवाद होते थे. इसी विवाद के चलते ससुराल में बेइज्जती करने की बात कह कर पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश की और उस पर मिट्टी तेल डाल कर आग लगा दी. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पूरा मामला जश्पुर (Jashpur) जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र का है. बागबहार निवासी ससुर ने अपने दामाद के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि विशेश्वर राम (आरोपी पति) अपनी पत्नी (Wife) के पर दूसरों के साथ अवैध संबंध (extra marital affairs) की शंका को लेकर मारपीट करता रहता था.
अगस्त में विशेश्वर राम के द्वारा मारपीट करने से उसकी पत्नी अपने मायके आ गई. विशेश्वर राम के द्वारा अपनी पत्नी को लेने ससुराल जाने पर गांव में पंचायत बुलाकर समझाइश देकर उसे वापस भेज दिया गया था.
शुक्रवार की रात विशेश्वर राम अपनी पत्नी से ससुराल में मेरा बहुत बेईज्जती कराई हो कहते हुए उसे जान से मारने की धमकी देना शुरु कर दिया और उसके उपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी. इसपर जलती हुई महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. उसके शोर को सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और आग को बुझाकर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला अंबिकापुर शासकीय अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही है. वहीं पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.