उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावः उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से आवेदन लेना शुरू कर दिया है. इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का कहना है कि इच्छुक कांग्रेसी अपना आवेदन प्रदेश या जिला मुख्यालय पर 26 सितंबर तक जमा कर सकते हैं.
वहीं दूसरी तरफ यूपी की कमान संभालने के बाद प्रियंका गांधी संगठन में काफी फेरबदल कर चुकीं है. विधानसभा चुनाव के लिए अब वे ‘माइक्रोप्लानिंग’ करने में जुट गई हैं. यहां दूसरे दिन भी मैराथन बैठकें कर संगठन की थाह लेते हुए पार्टी की प्रदेश प्रभारी ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है. हालांकि, अभी इसकी अधिकृत घोषणा नहीं की गई है. इसके साथ ही दलबदलू विधायकों से सतर्क प्रियंका ने दो टूक कहा है कि अबकी बार दांव ऐसे उम्मीदवारों पर लगाया जाएगा, जो जिताऊ के साथ टिकाऊ भी होंगे.
नहीं हो सकी व्यापारियों के साथ बैठक
प्रियंका वाड्रा की बैठक प्रदेश भर के व्यापारियों के साथ भी प्रस्तावित थी, जो नहीं हो सकी. व्यापारिक संगठनों के करीब 1200 प्रतिनिधियों की सूची बनी थी, लेकिन इतने लोगों की एक साथ बैठक करने के लिए हाल नहीं मिल सका. पार्टी महासचिव ने बैठक स्थगित कर दी कि अगला दौरा करेंगी, तब किसी बड़े स्थान यह बैठक की जाएगी.