धमतरी। ट्रैफिक पुलिस से लेकर कोर्ट और सरकार के तमाम आदेशों-निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और स्कूली बच्चों की जान सांसत में है. आज सुबह साढ़े 8 बजे रूद्री-गंगरेल मार्ग पर एक स्कूली वैन हादसे का शिकार हो गई. हालांकि किसी भी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और सभी बच्चे सुरक्षित हैं.
हादसा रूद्री-गंगरेल मार्ग पर लक्ष्मी निवास के पास हुआ. दरअसल विंध्यवासिनी मंदिर की ओर से रेत से भरा एक ट्रैक्टर अंबेडकर चौक की ओर जा रहा था, तभी लक्ष्मी निवास चौक के पास सेंट मैरी स्कूल की वैन से वो टकरा गया. हादसे के समय वैन में लगभग 20 से अधिक बच्चे सवार थे. हादसे में वैन के सामने का कांच टूटकर बिखर गया. हालांकि बच्चों को कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन एक बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि ट्रैक्टर और वैन की टक्कर आमने-सामने हुई थी.
धमतरी में स्कूली वाहन के ऐक्सीडेंट की हफ्तेभर में ये दूसरी खबर है. ट्रैफिक पुलिस न तो वाहनों की रफ्तार पर कंट्रोल कर पा रही है और न तो हादसों पर ही लगाम लगाया जा रहा है. वहीं स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी है, जो अपने यहां ट्रेंड ड्राइवर्स नहीं रखते. जब मामला बच्चों की सुरक्षा का हो, तो किसी भी लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस अपनाए जाने की जरूरत है.
इधर घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. वहीं हादसे से नाराज लोगों को भी पुलिस ने किसी तरह से शांत कराया. हादसे को लेकर अभिभावकों में खासी नाराज़गी देखने को मिली. उनका कहना था कि बच्चों की सुरक्षा पर स्कूल प्रबंधन बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है.
बता दें कि 3 दिन पहले भी कोलियारी के पास एक स्कूली बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. जिसके बाद बाइक पेड़ से टकरा गई थी. इस घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी. गनीमत ये थी कि हादसे के वक्त स्कूल बस में कोई बच्चा सवार नहीं था.