पुलिस ने अपने ही विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की गोपनीय सूची तैयार की है. इसमें वर्दी को बदनाम करने वाले वो कर्मचारी शामिल है जो शराब तस्करों के साथ मिले है और ऐसे भी लोग है जिनका चरित्र खराब है.
लेकिन इस सूची में उक्त डीएसपी का नाम शामिल नहीं है, जिसका वीडियो पिछले दिनों एक महिला आरक्षक के साथ वायरल हुआ था. ये सूची राजस्थान पुलिस ने तैयार की है.
अब इस रिपोर्ट पर क्या करेंगे?
दो महीने पहले तैयार की गई इस गोपनीय रिपोर्ट में जिनके नाम हैं, उनका जिला और रेंज बदलने की तैयारी है. साथ ही उन्हें चेतावनी दी जाएगी कि फिर ऐसा किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. जांच में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का महिलाओं को लेकर चरित्र खराब मिला. वहीं करीब 400 पुलिसकर्मी शराब माफियाओं, तस्करों और अन्य अवैध धंधों में लिप्त मिले.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक