चंडीगढ़। पंजाब में आज शाम कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक होनी है. इससे पहले पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने ट्वीट किया, जिसने काफी कुछ साफ कर दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पार्टी की राज्य इकाई में उलझी हुई गुत्थी को सुलझाने का जो रास्ता अपनाया है, उसने न सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है, बल्कि अकाली दल की बुनियाद भी हिल गई है.

पंजाब: CM पद के लिए सुनील जाखड़ के नाम की चर्चा, आलाकमान ने कैप्टन से मांगा इस्तीफा

सुनील जाखड़ का ट्वीट

उन्होंने ट्वीट किया, ‘वाह राहुल गांधी, आपने बेहद उलझी हुई गुत्थी के पंजाबी संस्करण के समाधान का रास्ता निकाला है. आश्चर्यजनक ढंग से नेतृत्व के इस साहसिक फैसले ने न सिर्फ पंजाब कांग्रेस के झंझट को खत्म किया है, बल्कि इसने कार्यकर्ताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है और अकालियों की बुनियाद हिला दी है’’.

आज विधायक दल की बैठक

 

आज AICC ने राज्य के कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने शुक्रवार रात को इसकी घोषणा की. रावत ने ट्वीट किया, ”कांग्रेस के अनेक विधायकों ने एआईसीसी से पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक तत्काल बुलाने का अनुरोध किया. इसी क्रम में पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में 18 सितंबर को शाम पांच बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. पंजाब कांग्रेस के सभी विधायकों से बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया जाता है.”

पंजाब में संवैधानिक संकट: क्या राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ रहा है राज्य ?

इस ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को भी टैग किया. बैठक में अजय माकन और हरीश रावत बतौर आब्जर्वर मौजूद रहेंगे.

Actor Sonu Sood Evaded Rs 20 Crore Tax

सिद्धू ने भी किया था ट्वीट

सिद्धू ने भी शुक्रवार रात को ट्विटर पर लिखा, ”एआईसीसी के निर्देश पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में 18 सितंबर 2021 को शाम पांच बजे बुलाई गई है.”

कैप्टन और सिद्धू के बीच चल रही तनातनी

गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से अमरिंदर सिंह के खिलाफ विधायकों का एक वर्ग, जिन्हें नवजोत सिंह सिद्धू का समर्थक माना जाता है, उसने बगावत की. यहां तक कि कई विधायकों ने सिद्धू के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने की मांग कर डाली. गौरतलब है कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. लेकिन पार्टी में गुटबाजी चरम पर है. हरीश रावत की तमाम कोशिशों के बाद भी कैप्टन अमरिंदर और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सुलह नहीं हो पाई.

76th Session Of UNGA To See 100 World Leaders Together

सोनिया-प्रियंका से मिले थे रावत

पंजाब में जारी इस उठापटक के बीच बीते बुधवार की रात प्रदेश के प्रभारी महासचिव हरीश रावत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी. चर्चा है कि उन्होंने पंजाब में चल रहे घटनाक्रम और हालात की जानकारी कांग्रेस आलाकमान को दी थी. इसके बाद रावत से इस मामले को सुलझाने को कहा गया था.