नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन से बातचीत के लिए तैयार हैं. दोनों नेताओं के बीच परमाणु बटन पर हुई तनातनी के बाद ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि कोरियाई देशों के बीच होने वाली बातचीक का कुछ नतीजा निकलेगा.
ट्रंप ने कैंप डेविड में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किम जोंग उन के साथ बातचीत या सीधा संवाद संभावनाओं से परे नहीं है. ट्रंप ने कहा ‘मैं हमेशा बातचीत में विश्वास करता हूं.’ हालांकि उन्होंने कहा कि इसका अर्थ किसी पूर्व शर्त के बिना बातचीत करना नहीं है. उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर मैं ऐसा करूंगा. इसमें मुझे कोई दिक्कत नहीं है.’
मंगलवाल को दक्षिण कोरिया और उत्तरी कोरिया के बीच औपचारिक वार्ता होगी. पिछले दो सालों में यह पहला मौका है जब दोनों देशों के बीच वार्ता होगी. बातचीत में दोनों देश आपसी रिश्तों को सुधारने की दिशा में आपस में बातचीत करेंगे.
ट्रंप ने उम्मीद जताई की यह बातचीत कामयाब होगी और दक्षिण कोरिया में आयोजित होने वाले विंटर ओलंपिक में नॉर्थ कोरिया भी हिस्सा लेगा. ट्रंप ने कहा, ‘मैं यह देखना पसंद करूंगा कि वे इसे ओलंपिक से आगे ले जाएं’