नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर जारी है. भारी कोहरे की वजह से आज भी 128 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि 9 ट्रेनों का समय बदल दिया गया है. वहीं 36 ट्रेनें कोहरे की वजह से लेट चल रही है.

उत्तरी भारत में ठंड की वजह से घने कोहरे के चलते सड़क, रेल, हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है. कश्मीर घाटी में हुई भारी बर्फबारी की वजह से पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इस मौसम का सबसे कम तापमान है. ठंड की वजह से दिल्ली में एक शख्स के मौत होने की खबर है. दिल्ली से सटे नोएडा में शीतलहर की वजह से आठवीं तक के स्कूलों को दस जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, असम, मेघालय समेत सभी पूर्वोत्तर राज्यों में घना कोहरा रहेगा. वहीं पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, वेस्ट बंगाल समेत कई जगहों में शीतलहर चल सकती है.