संजीव शर्मा, कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव (Chhattisgarh Kondagaon) में जिले दिल दहला देने वाली खबर निकलकर सामने आई है. बोरगांव में (accident in borgaon) स्कॉर्पियो और ऑटो में भीषण टक्कर (Scorpio-auto collision) हुई है. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो (5 people died) गई है, जबकि 3 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक एक ऑटो में 12 लोग सवार थे. इसके अलावा दर्जन भर से ज्यादा लोगों को फरसगांव अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि IPS जितेंद्र शुक्ला ने हादसे में घायल लोगों की मदद की. IPS जितेंद्र शुक्ला वहां से गुजर रहे थे, तभी घायलों को देख रूके और मदद की.
lalluram.com से बातचीत के दौरान IPS जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि वे नारायणपुर जा रहे थे, तभी उनकी नजर हादसे पर पड़ी. उन्होंने कहा कि वे घायल लोगों की मदद की, काफी टाइम से घायलों को लेने के लिए एंबुलेंस तक नहीं पहुंची थी. उन्होंने PTS को कॉल कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 5 लोग मौके पर ही दम तोड़ दिए थे, जबकि अब मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक 8 लोगों ने दम तोड़ दिया है.
सभी ऑटो सवार पांडे आठगांव से गोड़मा जा रहे थे. ऑटो में 16 लोग सवार थे, जिसमें 5 की मौके पर मौत हो गई.मृतकों में 3 महिलाएं, एक बच्चा और तीन पुरुष शामिल हैं. स्कॉर्पियो झारखंड से जगदलपुर की ओर जा रही थी, तभी ऑटो को टक्कर मारी है.