चंडीगढ़। चरणजीत सिंह चन्‍नी पंजाब के नए मुख्‍यमंत्री होंगे. आज वे सुबह 11 बजे पंजाब के सीएम पद की शपथ लेंगे. रविवार को चन्‍नी ने राज्यपाल के सामने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था. राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मिलने के बाद बाहर आकर चन्नी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की थी. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी विधायकों ने सर्वसम्मति जो फैसला लिया है उसके बारे में राज्यपाल को बता दिया गया है. इधर राहुल गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनने के लिए बधाई दी.

BIG BREAKING: कांग्रेस के आलाकमान ने पंजाब के नए CM की घोषणा की, रंधावा नहीं ये होंगे मुख्यमंत्री

राज्‍यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया

 

रविवार को पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने घोषणा की थी कि चरणजीत सिंह चन्‍नी को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है. पहले सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन हाईकमान ने अंतिम क्षणों में उनका नाम काट दिया. चन्नी ने कल शाम राज्‍यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.

पंजाब के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले दलित नेता होंगे चरणजीत सिंह चन्नी

 

वे पंजाब के मुख्‍यमंत्री बनने वाले पहले दलित नेता होंगे. उन्‍हें पंजाब के दोआबा क्षेत्र का कद्दावर कांग्रेस नेता माना जाता है. चरणजीत सिंह चन्‍नी 2007 से विधायक हैं और श्री चमकौर साहिब से विधायक हैं. कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट में भी वे मंत्री थे. चन्‍नी काफी समय से कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बागी सुर अपनाए हुए थे. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने चन्‍नी को पंजाब का सीएम बनाने पर खुशी जताई और कहा कि वह मेरे छोटे भाई हैं.

2-Years-Old Child Found With 5 Dead Bodies

 

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दी बधाई

 

पंजाब के निवर्तमान मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने चरणजीत सिंह चन्‍नी को अगला मुख्‍यमंत्री चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि उम्‍मीद है चन्‍नी पंजाब को सीमा पार से चुनौतियों से सुरक्षित रखेंगे.