चंडीगढ़: पंजाब के नए मुख्यमंत्री का एलान हो गया है. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए सीएम होंगे. हरीश रावत ने इस बात का एलान किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी. चन्नी दलित समुदाय से आते हैं. कैप्टन सरकार में वे मंत्री थे. कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पंजाब के सीएम को लेकर फैसला हो चुका है. थोड़ी देर में इसका एलान चंडीगढ़ में किया जाएगा.

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी होंगे. उन्हें कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है. इसकी जानकारी हरीश रावत ने ट्वीट कर दी. उन्होंने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि चरणजीत सिंह चन्नी को सर्वसम्मति से पंजाब कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है.’ वहीं, कांग्रेस नेता शाम साढ़े छह बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल कहना है कि पंजाब के मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो चुका है, पार्टी जल्द ही चंडीगढ़ में इसकी घोषणा करेगी. वहीं, राहुल गांधी के आवास पर हो रही मीटिंग खत्म हो गई है. इसके साथ ही हरीश रावत ने 6:30 बजे का वक्त राज्यपाल से मांगा है.

सूत्रों का कहना है कि पंजाब में मुख्यमंत्री के साथ 2 उपमुख्यमंत्री की नियुक्ति होगी. इनमें 1 हिंदू और 1 दलित शामिल होगा. बताया जा रहा है कि अधिकारिक ऐलान होने तक सुखजिंदर सिंह रंधावा पंजाब राजभवन के नजदीक विधायक कुलबीर जीरा के एमएलए फ्लैट पर ही रुकेंगे.

बता दें कि पंजाब के चरणजीत सिंह चन्नी के #MeToo केस से भी तार जुड़ चुके हैं. चन्नी पर आऱोप लगे थे कि एक महिला आईएएस अधिकारी को साल 2018 में गलत मैसेज भेजा था. हालांकि महिला आईएएस ऑफिसर ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज नहीं की और उस समय अमरिंदर सिंह ने भी कहा था कि मामला सुलझा लिया गया है, लेकिन पंजाब महिला आयोग ने इस मामले को खोल दिया था. राज्य सरकार को नोटिस भेजा था.