चंडीगढ़। चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री पद के लिए शपथग्रहण किया. पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर चन्नी ने शपथ ग्रहण किया. राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने उन्हें शपथ दिलाई. बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए चरणजीत सिंह चन्नी, हरीश रावत और नवजोत सिंह सिद्धू एक ही गाड़ी में पहुंचे.

दिल्ली: शहीद केसरी चंद और लोक गायक हीरा सिंह राणा के सम्मान में दो सड़कों का नामकरण

डिप्टी सीएम बने ओमप्रकाश सोनी और सुखजिंदर सिंह रंधावा

 

सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मंत्री पद की शपथ ली. वे कैप्टन सरकार में मंत्री रह चुके हैं. डेरा बाबा नायक से सुखजिंदर सिंह विधायक हैं. वे जेल और सहकारिता मंत्री रह चुके हैं. वहीं पंजाब के पूर्व मेडिकल शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली. दोनों नेताओं को डिप्टी सीएम बनाया गया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले दलित नेता हैं चरणजीत सिंह चन्नी

 

चन्नी पंजाब के मुख्‍यमंत्री बनने वाले पहले दलित नेता हैं. उन्‍हें पंजाब के दोआबा क्षेत्र का कद्दावर कांग्रेस नेता माना जाता है. चरणजीत सिंह चन्‍नी 2007 से विधायक हैं और श्री चमकौर साहिब से विधायक हैं. कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट में भी वे मंत्री थे. चन्‍नी काफी समय से कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बागी सुर अपनाए हुए थे. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने चन्‍नी को पंजाब का सीएम बनाने पर खुशी जताई और कहा कि वह मेरे छोटे भाई हैं.

केन्द्रीय गृहमंत्री के आरोपों पर कमलनाथ का पलटवार, बीजेपी के शाह को याद दिलाई NCRB की रिपोर्ट

 

राहुल गांधी चन्नी के शपथग्रहण समारोह में शामिल, कैप्टन नदारद

 

राहुल गांधी चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए हैं. वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह समारोह में शामिल नहीं हुए हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण के बाद चन्नी कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने के लिए जाएंगे. कई कांग्रेस विधायक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं. सुनील जाखड़ भी राजभवन में मौजूद हैं.

 

Big Breaking News अब राजस्थान में भी CM बदलने की कवायद? गहलोत के OSD के Tweet से मचा बवाल, सौंपा इस्तीफा

 

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी दी बधाई

 

पंजाब के निवर्तमान मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने चरणजीत सिंह चन्‍नी को अगला मुख्‍यमंत्री चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि उम्‍मीद है चन्‍नी पंजाब को सीमा पार से चुनौतियों से सुरक्षित रखेंगे.

Man Arrested For Duping Job Candidates Of Rs 2.4 Crore