शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएम हाउस के बाहर सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार कार ने सवारी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ऑटो में सवार एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. जबकि 3-4 लोग घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें ः उमा भारती का ब्यूरोक्रेसी के बयान पर कांग्रेस ने CM शिवराज से पूछा सवाल, कहा- नौकरशाह वास्तव में राजनेताओं की चप्पल उठाते हैं?

घटना श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र के सीएम हाउस के बाहर की है. जहां एक ऑटो में 2 बच्चे, महिला समेत चार लोग सवार होकर जा रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में एक 8-9 साल के बच्चे की मौके पर मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें ः “ब्यूरोक्रेसी कुछ नहीं, चप्पलें उठाती है हमारी, इनकी औक़ात क्या है”: उमा भारती

बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने कार सवार तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

इसे भी पढ़ें ः मी टू से घिरे चन्नी को सीएम बनाने पर नरोत्तम ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- महिलाओं के आरोपों से घिरे व्यक्ति को एक महिला ने मुख्यमंत्री बनाया