अरबिन्द कुमार मिश्रा, बलौदाबाजार। रायपुर आ रहीं जांजगीर सांसद कमला पाटले रविवार को सड़क हादसे का शिकार हो गई. सड़क हादसे में वो बाल बाल बच गई. हालांकि उन्हें इस हादसे में कंधे में चोंटे आई है. बताया जा रहा है कि उनके बांह में हल्का फ्रैक्चर आया है.
मिली जानकारी के अनुसार सांसद कमला पाटले आज रायपुर आ रही थी. वे यहां मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए रायपुर जा रही थीं. इसी दौरान बलौदाबाजार के बायपास रोड पर उनकी गाड़ी की भिड़ंत ट्रैक्टर से हो गई.
दुर्घटना के बाद उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल बलौदाबाजार में भर्ती कराया गया है. जहां अस्पताल में उनकी मरहम पट्टी की गई. तकरीबन घंटे भर से ज्यादा समय तक उन्हें अस्पताल में आब्जर्वेशन में रखा गया. उसके बाद उन्हें एंबुलेंस से रायपुर लाया जा रहा है.