शरद पाठक, छिंदवाड़ा। जिले में सोमवार देर रात भीषण सड़क दुर्घटना में पाढर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद यादव की मौत हो गई। वहीं तीन पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को नागपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पाढर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद यादव तीन पुलिसकर्मियों के साथ बैतूल कोतवाली की कार से बैतूल आ रहे थे। रात करीब ढाई बजे बड़चिचोली के करीब नागपुर रोड पर पांढुर्ना के पास खड़े ट्रक में कार जा घुसी। हादसे में पाढर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद यादव की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल तीन पुलिसकर्मियों को कार से निकाला। उसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती किया। घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है। हादसे के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति को देखा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुर्घटना में कार के उड़े परखच्चे
दुर्घटना की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हादस में कार के परखच्चे उड़ गए। घटना से साफ लग रहा है कि हादसे के समय कार की रफ्तार काफी ज्यादा थी। इसके कारण यह भीषण हादसा हो गया. हादसे में कार के सामने का हिस्सा पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घायल पुलिसकर्मियों के नाम
ASI दिलीप टांडेकर
सिपाही नवीन रघुवंशी
एक आरक्षक