मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। जिले में बच्चों में डेंगू का कहर जारी है। जिले में अबतक 105 बच्चे डेंगू संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं ग्राम बाड़ा जैनाबाद में भी पिछले 2 साल में 6 से अधिक बच्चों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। जिसमें से एक 8 साल के मासूम की मौत हो चुकी है। लगातार मिल रहे डेंगू मरीजों के बाद भी शहर में हर तरफ गंदगी का अंबार हैं. बुरहानपुर स्वास्थ्य विभाग और बुरहानपुर नगर पालिका निगम सफाई के प्रति उदासीन है.
लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने मौके पर जाकर स्थिति देखा तो गाँव में जाने वाला रास्ता ही गंदगी और जमे हुए पानी से लदा पड़ा था। टीम ग्राम बाड़ा जैनाबाद भी पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए।
ग्रामीणों ने कहा कि दो दिन में ही 6 बच्चे डेंगू संक्रमित मिल चुके हैं. बावजूद इसके कोई प्रशासनिक अमला नहीं पहुंचा है। साफ सफाई नहीं की गई है। जबकि इसकी जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है। सभी बच्चों का इलाज अलग-अलग अस्पताल में जारी है।
इसे भी पढ़ेः CMO और अकाउटेंट पर लोकायुक्त ने कसा शिकंजा, 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
बोरगांव में भी एक बच्चा डेंगू संभावित मिला
वहीं ग्राम बोरगांव में भी एक बच्चा डेंगू संभावित मिला है। बात करें ग्राम मोहमंदपुरा की तो इस ग्राम पंचायत में सभी सरकारी दफ्तर है। इसके बावजूद यहां पर गंदगी की स्थिति विकराल है। गंदगी से पार कर बच्चे स्कूल जा रहे हैं। ग्राम मे अभी तक किसी भी प्रकार की दवाईयों का छिड़काव नहीं हुआ है।
इसे भी पढ़ेः देशभर में घूम-घूमकर टायर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, राजधानी में ताला तोड़कर लाखों रुपए का टायर किया था पार
ग्रामीण क्षेत्रों मे करीब 30 से अधिक डेंगू संभावित बच्चे मिले
जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 30 से अधिक डेंगू संभावित बच्चे मिले हैं। सभी बच्चों का इलाज जारी है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सय्यद आबिद ने कहा की एक ही गाँव के डेंगू संभावित बच्चे भर्ती हुए हैं। अस्पताल के वार्ड फूल हो चुके हैं। अब जो भी आ रहा है, उसे हम हम दूसरे अस्पताल रेफर कर रहे हैं।
केरोसिन का करा रहे छिड़काव
बाड़ा जैनाबाद के सचिव से जब डेंगू संभावित बच्चे मिलने और गांव में साफ सफाई नहीं होने का सवाल किया तो कहा की डेंगू संभावित मिले हैं। निजी अस्पतालो मे भर्ती हैं। जैसे हमे मालूम पड़ा तो हम साफ सफाई कर रहे हैं। केरोसिन का छिड़काव कर रहे हैं। अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची है।
इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: प्राइवेट कोचिंग सेन्टरों की मनमानी पर लगाम लगाने हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 6 महीने का दिया समय
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक