IPL 2024: भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की फिटनेस और उनकी उम्र को देखकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि चेन्नई के लिए आईपीएल 2024 उनका आखिरी सीजन हो सकता है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के 4 साल बाद आज भी जब वह मैदान पर उतरते हैं तो स्टेडियम का नजारा देखने वाला होता है. सीएसके के लगभग हर मैच में पूरे स्टेडियम में पीला समुद्र दिखाई देता है, खासकर तब जब धोनी चेन्नई के मैदान पर होते है. माही की इसी फैन फॉलोइंग को देखते हुए उनके पूर्व साथी खिलाड़ी अंबाति रायुडू ने धोनी को चेन्नई का भगवान तक बता दिया है. यहीं नहीं इस रायडू ने यह तक दावा किया है कि आने वाले कुछ सालों में वहां धोनी के मंदिर बनाए जाएंगे.

अंबाति रायुडू ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “वह चेन्नई के भगवान हैं और मुझे यकीन है कि आने वाले सालों में चेन्नई में एमएस धोनी के मंदिर बनाए जाएंगे।” उन्होंने आगे कहा कि चेन्नई में प्रसिद्ध स्टार्स के मंदिर हैं. बीते कुछ सालों में यहां रजनीकांत और खुशबू के मंदिर पहले ही बन चुके हैं और अब इस लिस्ट में धोनी का नाम भी जुड़ सकता है क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया और चेन्नई के लिए कई खिताब अपने नाम किए हैं. बता दें धोनी ने भारत को अपनी कप्तानी में तीन ICC खिताब टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैम्पियन्स ट्रॉफी जितवाए हैं, वहीं उन्होंने सीएसके को आईपीएल के 5 खिताब और दो बार चैम्पियन्स लीग का खिताब भी जितवाया है.

बता दें कि रविवार को सीएसके की टीम अपने घर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैदान पर उतरी थी. यहां उसने रॉयल्स को 5 विकेट से हराकर प्लेऑफ की दौड़ में अपनी उम्मीदों को और मजबूत किया है. मैच के बाद धोनी ने पूरे मैदान का चक्कर लगाकर फैन्स का अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें टेनिस की बॉल रैकेट से शॉट खेलकर भेंट की. इस दौरान पूरा स्टेडिमय खचाखचा भरा हुआ था, जबकि मैच खत्म हुए काफी देर हो चुकी थी. रायुडू ने इस दौरान कहा कि, “वह एक लीजेंड हैं और क्राउड में हर कोई उनका जश्न मनाता है. वे सोच रहे होंगे कि चेन्नई में यह उनका आखिरी मैच हो सकता है.”

पॉइंट्स टेबल पर CSK की स्थिती मजबूत

गौरतलब है कि राजस्थान के खिलाफ मिली इस जीत के साथ चेन्नई ने खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा है और अंक तालिका में शीर्ष चार पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, जबकि राजस्थान का नॉकआउट में पहुंचने का इंतजार बढ़ गया है. चेन्नई की टीम 13 मैचों के बाद सात जीत और छह हार के साथ 14 अंक लेकर तालिका में चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि राजस्थान की टीम 12 मैचों में आठ जीत और चार हार के साथ 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक