चंडीगढ़। पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पद संभालने के बाद पहली हवाई यात्रा पर ही घिर गए. मंगलवार को वे कांग्रेस हाई कमान से मिलने दिल्ली पहुंचे थे. इससे पहले पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक फोटो ट्वीट की थी. इसमें सिद्धू मुख्यमंत्री चन्नी और डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा के साथ खड़े नजर आए. इसी फोटो में वे चार्टर्ड प्लेन के आगे खड़े दिखे. इसी को आधार बनाकर विरोधियों ने जमकर निशाना साधा.
पंजाब सीएम चन्नी और सिद्धू का याराना, चाय-कचौड़ी का साथ लिया आनंद, शायरी भी सुनाई
अकाली दल ने कहा कि शपथ ग्रहण के दिन तो चन्नी ने खुद को आम आदमी, गरीबों का नुमाइंदा बताया था, जबकि आज प्राइवेट जेट से दिल्ली जा रहे हैं. 250 किलोमीटर की यात्रा तो वे कार से भी कर सकते थे. नवजोत सिद्धू की फोटो को री-ट्वीट करते हुए शिरोमणि अकाली दल ने लिखा कि चन्नी कहते थे कि वे आम आदमी के साथ खड़े होंगे. अब उन्होंने चंडीगढ़ से दिल्ली जाने के लिए प्राइवेट जेट लिया है. क्या वहां जाने के लिए नॉर्मल फ्लाइट नहीं है या कार से नहीं जा सकते थे.
ऐसी क्या इमरजेंसी थी, जो प्राइवेट जेट इस्तेमाल किया : चरणजीत बराड़
अकाली नेता चरणजीत बराड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहे जो मर्जी ले जाएं, यह उनका अधिकार है. हम ये पूछ रहे हैं कि सरकारी हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया. कोई इमरजेंसी होती, तो बात भी थी लेकिन ये तो सिर्फ दिल्ली यह पूछने गए हैं कि मंत्री किसे बनाना है.
CM चरणजीत चन्नी के लिए दलित शब्द का प्रयोग न करें, पंजाब अनुसूचित जाति आयोग ने दी चेतावनी
कांग्रेस ने किया अकाली दल पर पलटवार
कांग्रेस नेता कुलदीप वैद ने कहा कि अकाली दल ने तो हवाई उड़ानों पर 121 करोड़ रुपए खर्च किए. यह सरकारी आंकड़ा है, इसलिए उन्हें इस बारे में सवाल करने का कोई हक नहीं है.
UK Travel Guidelines Qualifies Covishield as an Approved Vaccine
AAP ने भी साधा निशाना
AAP के हरपाल चीमा ने भी चरणजीत सिंह चन्नी पर तंज कसते हुए कहा कि वे तो समाज सुधार की बड़ी-बड़ी बातें कहते थे, लेकिन 24 घंटे भी नहीं बीते कि यू टर्न मार लिया. उन्होंने कहा कि 2007 से 2017 तक अकाली दल और उसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह भी यही करते रहे. अब हाईकमान को खुश करने के लिए चन्नी भी यही कर रहे हैं. चीमा ने पूछा कि हरीश रावत भी किस अधिकार से पंजाब सरकार के सरकारी हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें