अमृतसर। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज बुधवार सुबह अमृतसर के एक टी-स्टॉल पर चाय और कचौड़ी का लुत्फ उठाते दिखे. उनके साथ कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता भी थे. सीएम चन्नी गिलास में नहीं, बल्कि कटोरी में चाय पीते नजर आए. इस दौरान उन्होंने लोगों को शायरी भी सुनाई और बेहतर पंजाब बनाने का भरोसा दिलाया.

CM चरणजीत चन्नी के लिए दलित शब्द का प्रयोग न करें, पंजाब अनुसूचित जाति आयोग ने दी चेतावनी

 

कटोरी में चाय पीते नजर आए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी

 

चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उपमुख्‍यमंत्री ओपी सोनी भी नजर आए. इस दौरान सीएम चन्‍नी का शायराना अंदाज भी दिखा. सीएम के इस रूप को लोगों ने खूब पसंद किया. सीएम चन्नी को जब चाय का गिलास थमाया गया, तो उन्होंने इसे एक घूंट पीने के बाद कटोरी मंगवाई और उसमें चाय डालकर पीनी शुरू कर दी. सिद्धू और चन्‍नी को कचौड़ी का स्‍वाद भी खूब पसंद आया. इस दौरान चन्नी और सिद्धू ने वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की और उनसे राज्य के विकास का वादा किया.

CM Channi was seen drinking tea in a bowl
कटोरी में चाय पीते नजर आए सीएम चन्नी

PM Narendra Modi Says US Visit ‘Occasion to Strengthen Ties’

 

पंजाब के मुख्‍यमंत्री चन्‍नी और सिद्धू ने कहा कि ये सरकार सभी वर्ग और संप्रदायों की सरकार है. उन्‍होंने कहा कि अब सरकार और प्रशासन के दरवाजे सभी के लिए खुले रहेंगे. आम लोगों को अपने काम के लिए नहीं भटकना पड़ेगा.