धमतरी। शहर में चाकूबाजी (Dhamtari Crime) की घटना थमने का नाम नहीं ले रही. एक युवक को उसके ही भाई ने चाकू मारकर (knife attack) घायल कर दिया, जिसके बाद जख्मी युवक कोतवाली थाने पहुंचा था, जिसे पुलिसकर्मी इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए हैं. जहां उसकी हालत गंभीर है.
पुलिस के मुताबिक आज दोपहर करीब तीन बजे साल्हेवार पारा निवासी 32 साल का युवक राकेश जैन लहूलुहान हालत में कोतवाली थाना पहुंचा था. उसने पुलिस को बताया कि उसके भाई ने ही उस पर चाकू से गर्दन में वार किया है. शरीर में कई जगह जख्म हैं.
भाई ने भाई पर चाकू से हमला क्यों किया, इसका कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. घायल युवक को कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. युवक का इलाज जारी है. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक