कर्ण मिश्र, ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का एक बड़ा बयान सामने आया है. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जी-20 देशों की कृषि बैठक हुई है. भारत मोटे अनाज जैसे स्वस्थ खाद्य पदार्थों के लिए गंतव्य देश बन रहा है. सरकार कुपोषण को दूर करने के लिए बायोफोर्टिफाइड किस्मों को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक में हिस्सा लिया.

केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने भारत के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष’ के रूप में घोषित किया है और जी-20 देशों से पोषण और सतत कृषि को बढ़ावा देने के लिए 2023 को मोटा अनाज वर्ष के रूप में मनाने में मदद करने का आग्रह किया है.

इसे भी पढ़ेः जन आक्रोश रैली कर कांग्रेस ने किया जंगी प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं और पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बायोफोर्टिफाइड किस्मों का मतलब फसलों की उन किस्मों से हैं. जिनमें अलग-अलग प्रक्रियाओं की मदद से सूक्ष्म पोषक तत्वों की मात्रा बढ़ाई जाती है. तोमर ने बताया कि विभिन्न फसलों की ऐसी लगभग 17 किस्मों का विकास किया गया है और उनकी खेती की जा रही है.

इसे भी पढ़ेः ग्राउंड रिपोर्टः बुरहानपुर में 105 बच्चे डेंगू संक्रमित, इस गांव में 2 दिन में 6 बच्चे मिले पॉजिटिव, 1 की हुई मौत

नरेंद्र सिंह तोमर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे पर कहा कि मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर आ रहे हैं, इसलिए कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत कर रहे हैं. वहीं सज्जन वर्मा के 15 दिन में सीएम शिवराज को बदलने के मामले में नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस को सपना देखने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इस तरह की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि शिवराज जी के नेृत्तव में मध्य प्रदेश में अच्छी सरकार चल रही है.

इसे भी पढ़ेः CM शिवराज की जनदर्शन यात्रा पर कमलनाथ का निशाना, कहा- जहां भी चुनाव होते हैं, वहां नारियल फोड़ देते हैं

केंद्रीय मंत्री तोमर ने नरेंद्र गिरी महाराज की मौत के मामले में लग रहे हत्या के आरोपों पर कहा कि संत नरेंद्र गिरी महाराज की मौत के आरोपों पर जबाब देना व्यर्थ है, उनकी मौत से सब दुखी है. उप्र सरकार का काम कर रही है. जांच में जो होगा साफ हो जाएगा. वहीं किसान आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस आंतरिक कलह से त्रस्त है, कांग्रेस का नेृत्तव अप्रसंगिक हो गया है. जिसका परिणाम उनकी राज्य की सरकारें भुगत रही है.

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: प्राइवेट कोचिंग सेन्टरों की मनमानी पर लगाम लगाने हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 6 महीने का दिया समय