रायपुर. एसएसआईपीएमटी रायपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और एमबीए के छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से ग्राम भटगांव खोरपा और आसपास के गांव में नुक्कड़-नाटक की प्रस्तुति दी. नाटक के माध्यम से अभी लोकसभा चुनाव को देखते हुए गांव के ग्राम वासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया.

इस नाटक के द्वारा प्रमुख रूप से बताया गया कि क्यों मतदान करना देश के भविष्य के लिए आवश्यक है और यह हमारे कर्तव्य का एक हिस्सा है. इसके तहत तकरीबन 55 छात्रों द्वारा गांव के विभिन्न वार्डों में जाकर मतदान करने को प्रेरित किया गया और ग्राम पंचायत के पास मंच में छात्रों द्वारा नुक्कड़-नाटक की प्रस्तुति दी गई, जिसको देखने के लिए गांव वालों में अच्छा उत्साह था और वहां के नागरिकों ने इसे सराहा. नुक्कड़-नाटक होने के बाइ सभी छात्र-छात्राओं ने शपथ ली और वहां ग्रामीणों को भी शपथ दिलाई कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में वोट अवश्य डालेंगे और मतदान कर एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देंगे.

इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी आनंद ताम्रकार और एमबीए विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर शिल्पा रजक के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें 40 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, 25 एमबीए के छात्र-छात्राएं एवं 20 कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्था के प्राचार्य डॉ. आलोक कुमार जैन ने राष्ट्रीय सेवा योजना, एमबीए व कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के छात्र-छात्राओं को बधाई दी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक