राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) की खंडवा में जनदर्शन यात्रा (Jandarshan Yatra) पर पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) ने निशाना साधा है. कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि जहां चुनाव होते हैं, वहां शिवराज जी जाकर करोड़ों रुपये की विभिन्न योजनाओं की इतनी सारी झूठी घोषणाएं, इतने भूमिपूजन, शिलान्यास व नारियल फोड़ देते हैं कि यदि वो सारी की सारी घोषणाएं पूरी हो जाए तो वो इलाक़ा विकास की दृष्टि से पूरे विश्व में प्रथम आ जाए.

इसे भी पढ़ेः खंडवा को CM शिवराज ने दी कई सौगात, कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- कमलनाथ सरकार में विकास योजनाएं हो गई थीं ठप

कमलनाथ ने ये भी कहा, ”उनकी घोषणाएं देखकर ऐसा लगता है कि इतने वर्षों की भाजपा की सरकार के बावजूद यह क्षेत्र विकास की दृष्टि से आज तक पिछड़ा हुआ ही है. जो शिवराज जी को यहां आकर इतनी सारी विकास की घोषणाएं करना पड़ रही है.” उन्होंने आगे कहा, ”शिवराज जी की करोड़ों की इन चुनावी घोषणाओं को पूरा करने के लिए तो पूरे प्रदेश का बजट भी कम पड़ जाए.”

इसे भी पढ़ेः यहां लड़की भगाने के शक में ग्रामीणों ने नाबालिग युवती को दी तालिबानी सजा, गले में टायर डालकर डंडों से की पिटाई

कमलनाथ ने अपने अगले ट्वीट में शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा, ”भले सिंगरौली आज तक सिंगापुर नहीं बन पाया, मैहर स्मार्ट सिटी नहीं बन पायी. वर्षों की करोड़ों की घोषणाएं आज तक पूरी नहीं हुई. हमारी सड़के अमेरिका की तरह आज तक नहीं बन पायी, 28 उपचुनावों, दमोह उपचुनाव में की गयी करोड़ों की घोषणाओ के आज तक पते नहीं है, लेकिन मजाल है कि शिवराज जी की झूठी घोषणाएं रुक जाये, वो तो अनवरत जारी है. पता नहीं शिवराज जी झूठ बोलना, झूठी घोषणाओं करना, झूठे नारियल फोड़कर जनता को गुमराह करना कब बंद करेंगे.”

इसे भी पढ़ेः CMO और अकाउटेंट पर लोकायुक्त ने कसा शिकंजा, 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पंधाना की कृषि उपज मंडी में सभा को सम्बोधित किया. इसके बाद मुख्यमंत्री जनदर्शन यात्रा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री की जनदर्शन यात्रा पंधाना से शुरू होकर ग्राम डूल्हार, रूस्तमपुर, कुमठी और बोरगांव बुजुर्ग तक पहुंची. इसके बाद मुख्यमंत्री ने यह सभा को सम्बोधित किया और करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी. शिवराज सिंह ने नल जल योजना के लिए करोड़ों रुपए दिए साथ ही बोरगांव को नगर पंचायत बनाने की घोषणा भी की.

इसे भी पढ़ेः धार्मिक आयोजन में हुआ बार-बालाओं का अश्लील डांस, खुश होकर BJP विधायक ने की नोटों की बौछार

गौरतलब है कि प्रदेश के खंडवा लोकसभा सीट, पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. खंडवा से भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद यहां उपचुनाव हो रहे हैं. पृथ्वीपुर सीट पर कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर के कोरोना के कारण निधन से सीट खाली हुई हैं. जोबट सीट पर कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया के निधन के बाद से सीट खाली हुई है. रैगांव सीट भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन से खाली हुई है.

इसे भी पढ़ेः MP में बिना मेंटेनेंस खोल दिए गए सरकारी स्कूल, 2 सालों से नहीं मिला कॉलेजों को फंड