मुंबई. अफगानिस्तान की कई महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को तालिबानियों के धमकियों का सामना करना पड़ रहा था. अब खबर मिल रही है कि इनमें से 32 महिला फुटबॉल खिलाड़ी अपने परिवार वालों के साथ पाकिस्तान पहुंच गई हैं. खिलाड़ियों को निकालने के लिए सरकार द्वारा आपात मानवीय वीजा जारी किए जाने के बाद ये फुटबॉलर पाकिस्तान पहुंच गई है.
राष्ट्रीय जूनियर बालिका टीम की इन खिलाड़ियों को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कतर जाना था, जहां अफगान शरणार्थियों को 2022 फीफा विश्व कप के स्टेडियम में रखा गया है. लेकिन काबुल हवाई अड्डे पर 26 अगस्त को हुए एक बम धमाके के कारण वे ऐसा नहीं कर सकीं, धमाके में 13 अमेरिकी और कम से कम 170 अफगान नागरिकों की मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें – HBD Rahul Vaidya : काफी फिल्मी है सिंगर की लव स्टोरी, नेशनल टेलीविजन पर किया था प्यार का इजहार …
एक रिपोर्ट के अनुसार, इन महिला खिलाड़ियों को फुटबॉल खेलने के लिए तालिबान से धमकियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, अगस्त में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद ये खिलाड़ी तालिबान से बचने के लिए छुपती फिर रही थीं.
ब्रिटेन के एक गैर सरकारी संगठन ‘फुटबॉल फॉर पीस’ ने सरकार और पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ की मदद ने इन 32 खिलाड़ियों को पाकिस्तान लाने की शुरुआत की. ये महिला फुटबॉलर पेशावर से लाहौर जाएंगी, जहां उन्हें पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ के मुख्यालय में रखा जाएगा.
read more- Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks
फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फैनटिनो पिछले हफ्ते दोहा यात्रा के दौरान अफगानिस्तानी शरणार्थियों से मिले थे. लेकिन फीफा की इस बात के लिए आलोचना की गई थी कि उसने अफगानिस्तान में इन महिला फुटबॉलरों की मदद के लिए कोई कदम नहीं उठाया था.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक