भारत में शेयर बाजार ने एक बार रिकॉर्ड बना लिया है. पहली बार बीएसई सेंसेक्स ने 60 हजार का आंकड़ा छुआ है. सुबह मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 273 प्वाइंट उछलकर 60 हजार के पार चला गया. सेंसेक्स 273 प्वाइंट की बढ़त के साथ 60,158.76 पर खुला. एक दिन पहले सेंसेक्स 59,885.36 प्वाइंट पर बंद हुआ था. गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स में 958 प्वाइंट की उछाल देखी गई थी.
कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, जी एंटरटेनमेंट, ट्राइडेंट, हिंडालको, नुवोको विस्तास और पीवीआर पर फोकस रहेगा.