शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में किसान की आत्महत्या मामले में कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार में किसानों पर अत्याचार बढ़ा है. बीजेपी की सरकार आते ही किसानों की आत्महत्या की संख्या बढ़ी.
कांग्रेस विधायक कणाल चौधरी ने कहा कि अगर किसान के साथ बेटी आत्महत्या कर रही है तो, दर्द समझा जा सकता है. बीजेपी की सरकार आते ही किसानों की आत्महत्या की संख्या बढ़ी है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को मिलने वाली सब्सिजी बिजली पर कटौती की गई.
इसे भी पढ़ेः यहां STF ने 10 करोड़ रुपए कीमती सांप किया बरामद, तस्करी कर रहे 4 आरोपी भी गिरफ्तार
कुणाल चौधरी ने कहा कि बीजेपी की सरकार में किसानों को यूरिया, डीएपी नहीं मिल रही है. किसानों को प्राइवेट दुकानों से खरीदना पड़ रहा है. खराब फसलों का मुआवजा नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बीमे का तो कोई अता-पता नहीं है.
गौरतलब है कि शाजापुर कर्ज और दोस्त से हुए विवाद के कारण एक किसान और उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. किसान सुबह सोकर उठा और पत्नी से पूछा कि मेरे साथ जहर खाएगी. पत्नी ने हां कहा तो किसान ने जहर खा लिया और पुड़िया पलंग पर रखकर बाहर चला गया. कुछ देर बात किसान की बेटी ने भी जहर खाकर अपनी जान दे दी.
इसे भी पढ़ेः MP में पर्यावरण बचाने शिक्षा विभाग ने कसी कमर, महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को लगाने होंगे एक-एक पेड़
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक