बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में युवती के साथ एक बर्बरता का मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी बहन को बाल पकड़कर जमीन पर घसीटते हुए नजर आया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, मामला गंज इलाके की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक युवती प्रेम विवाह करने के लिए एक होटल में अपने प्रेमी के साथ रुकी थी. इस दौरान युवती के भाई को जानकारी मिलने पर होटल पहुंचा. जहां उनसे बहन और उसके प्रेमी को होटल के बाहर पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ेः DOMINO’S PIZZA कंपनी के प्रबंधक को ग्राहक से कैरीबैग का पैसा लेना पड़ा भारी, उपभोक्ता फोरम ने ठोका इतना जुर्माना
वायरल वीडियो के मुताबिक युवती का भाई उसके प्रेमी के साथ होटल के सामने मारपीट कर बहन के बाल पकड़कर घसीटता हुआ नजर आया. जबकि युवती जोर-जोर से छोड़ने के लिए चिल्ला हुई दिखाई दी. बावजूद इसके भाई उसे खींचकर गाड़ी पर बैठकर चला जाता है.
इसे भी पढ़ेः BREAKING: यहां सीवरेज में सफाई करने उतरे 3 मजदूरों की हुई मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
वीडियो में युवती यह साफ कहती सुनाई दे रही कि हमने शादी कर ली है. लेकिन वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे हैं. मदद की गुहार लगाने के बाद भी किसी ने नहीं बचाया. पुलिस को सूचना मिलती कि इससे पहले युवती को दो युवक लेकर चले गए. हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
इसे भी पढ़ेः चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया दावा, राजधानी में भी हुआ 100% टीकाकरण
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक