दिल्ली. अभिनेता विजय देवरकोंडा ने 24 सितंबर को अपनी मां माध्वी देवरकोंडा का जन्मदिन मनाया है. एक्टर ने अपनी मां को जन्मदिन पर एक खास तोहफा दिया है, जिसके देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. अभिनेता ने अपनी मां को एक ब्रांड न्यू मल्टीप्लेक्स थियेटर खरीदकर तोहफे में दिया है. जिसका नाम एशियन विजय देवरकोंडा सिनमाज रखा गया है, जो AVD के नाम से भी जाना जाएगा.
बता दें कि विजय को तेलगु स्टार होने के अलावा उनकी फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के लिए खासतौर पर जाना जाता है. इसी फिल्म का हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ के नाम से बना था. दोनों ही फिल्में जबरदस्त हिट हुई थी.
Happy Birthday mummuluu ❤️
This one is for you! #AVDIf you workout and stay healthy, I will work harder and give you more memories 😘🤗 pic.twitter.com/edGhLLnGn0
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) September 24, 2021
इस तारीख को विजय ने साझा की खबर
24 सितंबर को विजय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इस बारे में जानकारी शेयर किया. विजय द्वारा शेयर किए गए इस फोटो में थियेटर के बीचों-बीच उनकी मां खड़ी हुई हैं. थियेटर की हर चेयर पर सिनेमा हॉल का नाम AVD लिखा हुआ था. यह मल्टीप्लेक्स हैदराबाद के महबूबनगर में है. उनकी मां के जन्मदिन के इस मौके पर थियेटर की ओपनिंग नागा चैन्तय और साईं पल्लवी की फिल्म ‘लव स्टोरी’ से हुआ.
केप्शन में लिखा प्यारा मैसेज
मां के साथ थियेटर की फोटो शेयर करते हुए विजय देवरकोंडा ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और केप्शन में लिखा ‘मां अगर आप वर्कआउट करोगी और हेल्दी रहोगी तो मैं और मेहनत करूंगा और आपको और मेमोरीज दूंगा’.
From dreaming of becoming an Actor to now owning my own Multiplex Cinema 😊
I share with you all,
Asian Vijay Deverakonda cinemas 🤗The 1st AVD will officially open in Mahbubnagar, from September 24th 2021. https://t.co/rv5l22B16U
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) September 19, 2021
इसके पहले विजय देवरकोंडा ने एक वीडियो के साथ ट्वीट किया था, ‘एक्टर बनने के सपने से लेकर अब मल्टीप्लेक्स सिनेमा का मालिक बनने तक मैं आपके साथ साझा कर रहा हूं एशियन विजय देवरकोंडा सिनेमाज़ पहला एवीडी महबूबनगर में 24 सितंबर से खुलेगा’.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक