दिल्ली. अभिनेता विजय देवरकोंडा ने 24 सितंबर को अपनी मां माध्वी देवरकोंडा का जन्मदिन मनाया है. एक्टर ने अपनी मां को जन्मदिन पर एक खास तोहफा दिया है, जिसके देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. अभिनेता ने अपनी मां को एक ब्रांड न्यू मल्टीप्लेक्स थियेटर खरीदकर तोहफे में दिया है. जिसका नाम एशियन विजय देवरकोंडा सिनमाज रखा गया है, जो AVD के नाम से भी जाना जाएगा.

बता दें कि विजय को तेलगु स्टार होने के अलावा उनकी फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के लिए खासतौर पर जाना जाता है. इसी फिल्म का हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ के नाम से बना था. दोनों ही फिल्में जबरदस्त हिट हुई थी.

इस तारीख को विजय ने साझा की खबर

24 सितंबर को विजय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इस बारे में जानकारी शेयर किया. विजय द्वारा शेयर किए गए इस फोटो में थियेटर के बीचों-बीच उनकी मां खड़ी हुई हैं. थियेटर की हर चेयर पर सिनेमा हॉल का नाम AVD लिखा हुआ था. यह मल्टीप्लेक्स हैदराबाद के महबूबनगर में है. उनकी मां के जन्मदिन के इस मौके पर थियेटर की ओपनिंग नागा चैन्तय और साईं पल्लवी की फिल्म ‘लव स्टोरी’ से हुआ.

केप्शन में लिखा प्यारा मैसेज

मां के साथ थियेटर की फोटो शेयर करते हुए विजय देवरकोंडा ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और केप्शन में लिखा ‘मां अगर आप वर्कआउट करोगी और हेल्दी रहोगी तो मैं और मेहनत करूंगा और आपको और मेमोरीज दूंगा’.

इसके पहले विजय देवरकोंडा ने एक वीडियो के साथ ट्वीट किया था, ‘एक्टर बनने के सपने से लेकर अब मल्टीप्लेक्स सिनेमा का मालिक बनने तक मैं आपके साथ साझा कर रहा हूं एशियन विजय देवरकोंडा सिनेमाज़ पहला एवीडी महबूबनगर में 24 सितंबर से खुलेगा’.