मुंबई. IPL में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से शिकस्त दी है. CSK के इस जीत में ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अहम भूमिका निभाया है, जिन्होंने 24 रन देकर 3 विकेट चटकाया. वहीं, मैच की समाप्ति के बाद CSK के कप्तान एमएस धोनी ने ब्रावो की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें अपना भाई बताया.
इसके साथ ही धोनी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि स्लो गेंद फेंकने को लेकर ब्रावो से कई बार उनकी लड़ाई भी होती है. धोनी ने कहा, ‘ब्रावो फिट हैं और वह अच्छा खेल दिखा रहे हैं. मैं उन्हें अपना भाई कहता हूं और हमारे बीच हमेशा इस बात को लेकर झगड़ा होता है कि क्या उन्हें धीमी गेंद फेंकनी चाहिए. मैं उनसे कहता हूं कि आप इसका उपयोग बल्लेबाजों को धोखा देने के लिए कर सकते हो. लेकिन अब हर कोई जानता है कि उनके पास धीमी गेंदें हैं. इसलिए मैंने उन्हें एक ओवर में 6 अलग-अलग गेंद फेंकने को कहा है.
इसे भी पढ़ें – IPL 2021 : चेन्नई सुपर किंग्स ने मारी बाजी, 6 विकेट से RCB को पछाड़ा …
वहीं, इस मैच के मैन ऑफ द मैच ड्वेन ब्रावो ने कहा ‘मैं बस चीजों को सरल रखने और प्रतिस्पर्धी होने का प्रयास करता हूं. IPL दुनिया का सबसे मुश्किल टूर्नामेंट है. कुछ दिन यह मेरे लिए काम करता है, कुछ दिन यह नहीं करता है. लेकिन इस खेल के लिए मुझमें जो गर्व और प्यार है, वह मुझे आगे बढ़ाता है. RCB एक बड़ी टीम है और विराट बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, इसलिए यह एक महत्वपूर्ण विकेट था. मैं इसे सरल रखना चाहता था. यॉर्कर, धीमी गेंदें… बस अपने बेसिक्स पर टिका रहा.’
मुकाबले की बात करें, तो UAE के शारजाह के छोटे से ग्राउंड पर सीएसके ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद RCB ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 156 रन बनाए. आरसीबी के लिए ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने 70 और विराट कोहली ने 53 रनों की पारी खेली. सीएसके की ओर से ड्वेन ब्रावो ने तीन, शार्दुल ठाकुर ने दो और दीपक चाहर ने एक विकेट हासिल किए.
read more- Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks
ऐसा है ब्रावो का IPL रिकॉर्ड
37 साल के ब्रावो ने अब तक IPL में 146 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 24.26 की औसत से 162 विकेट चटकाए हैं. ब्रावो का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 22 रन देकर चार विकेट रहा है. इस कैरिबियाई क्रिकेटर ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 22.88 के एवरेज से 1,533 रन बनाए हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक